Wednesday , October 30 2024

‘पापा की परी बनी पूल की जल परी’, सोनाक्षी सिन्हा का हॉट अवतार देख हर किसी के उड़े होश

हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में अपने हुनर से अलग पहचान बनायी है। सोना ने सलमान खान के साथ दबंग फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था ।

सोनाक्षी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरों को फैंस और यूजर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में सोना पानी के अंदर कमर से ऊपर डूबी हुई हैं और मुड़कर कैमरे की ओर देख रही हैं। तस्वीर कहां ली गयी है, यह सोनाक्षी ने नहीं लिखा है, मगर यूजर्स अपने-अपने हिसाब से दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।

करियर की बात करें तो सोनाक्षी की आखिरी रिलीज भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया है। 1971 युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।