Wednesday , October 30 2024

सकून की तलाश में इस आश्रम में पहुंची शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी फैमिली से हैं जुड़ा

‘बिग बाॅस 13’ फेम शहनाज गिल अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद टूट गई थीं। उन्हें हर किसी से दूरी बना ली थी लेकिन अब धीरे-धीरे वह अपनी नाॅर्मल लाइफ लौट रही हैं। शहनाज सकून की तलाश में आश्रम पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें शहनाज ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

शेयर की तस्वीरों की बात करें तो उनसे शहनाज तो नहीं दिख रही लेकिन उन्होंने आश्रम के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।शहनाज ने ‘टॉवर ऑफ पीस’, ‘टॉवर ऑफ प्योरिटी’, ‘टॉवर ऑफ नॉलेज’, ‘द सुप्रीम सोल’ लाइट और सूरजमुखी की तस्वीर की तस्वीरें शेयर कीं।उन्होंने हाथ में फूल थामें की भी तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है-आप सबके लिए।

शहनाज गिल कह रही हैं- ‘मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थीं कि मुझे शिवानी बहन मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मुझे उनसे बात करनी है। वह मुझसे कहते थे कि पक्का, पक्का करें। तू चिल करें। मैंने दो साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत मजबूती के साथ हैंडल कर सकती हूं।’

शहनाज गिल ने कहा था-‘हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है। उनका कपड़ा बदल हो चुका है लेकिन, वो कही न कही आ चुके हैं। उनकी शक्ल बदल गई है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं।  नाम टू बी कंटीन्यू ठीक उसी तरह हैप्पी एडिंग होगी कभी ना कभी। ‘