Wednesday , October 30 2024

फिल्म ‘गहराइयां’ की को-स्टार Ananya Panday को लेकर Deepika Padukone ने कह दी ऐसी बात

दीपिका पादुकोण  की ‘गहराइयां’ का ट्रेलर  रिलीज हो गया है. जिसमें दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी अहम रोल में हैं.
दीपिका पादुकोण ने फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की. गुरुवार को शेयर किए गए नए वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार्स की तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं.
 दीपिका कहती हैं- ‘अनन्या, धैर्य और सिड, मुझे लगता है कि सेट पर हमने सबसे शानदार समय बिताया है. मेरे लिए धैर्य एक बड़े भाई की तरह हैं, जिन्हें मैं जानती हूं कि अगर मुझे किसी तरह की समस्या है तो मैं आधी रात को भी उन्हें फोन कर सकती हूं और वह वहां पहुंच जाएंगे.’इसके बाद दीपिका अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए कहती हैं- ‘अनन्या मेरे लिए ‘बेबी सिस्टर’ की तरह है और ये बात पूरी दुनिया जानती है. वह मेरी बहन से भी छोटी है, लेकिन बहुत ही बुद्धिमान और प्रतिभाशाली है.’. सिद्धांत वह हैं, जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं और हमने जिंदगी भर के लिए दोस्त बनाए हैं.’