*विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चैकिंग में दो युवकों को अवैध तमंचों कारतूस सहित किया गिरफ्तार*
“उपनिरीक्षक अतिवीर सिंह चौहान और सोमवीर सिंह ने की गिरफ्तारी”
जसवंतनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निकट आते जा रहे हैं वैसे वैसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस भी अपनी सक्रियता बढ़ाती जा रही है। क्षेत्र में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही है इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। हाईवे से उतरने चढ़ने वाले और दूसरे जनपद की सीमा वाले क्षेत्र में खास तौर से नजर रखी जा रही है।
इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक इसी क्रम में पुलिस की दो टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रही थी तभी पहली टीम के धरवार चौकी इंचार्ज एसआई सोमबीर सिंह के साथ कांस्टेबल मनोज व धीरेंद्र ने धरबार गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को देखा जब उसकी घेराबंदी कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर कर नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त का नाम पता शिवा पुत्र पप्पू निवासी कैस्त कॉलोनी बताया गया है।
इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम के जोनई चौकी इंचार्ज एसआई अतिवीर सिंह व कांस्टेबल अंकित व हेमंत वर्मा के साथ गश्त पर थे। उन्हें धनुवां कट पर रखे खोखे के निकट खड़ा एक युवक उनके हत्थे चढ़े गया जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अभियुक्त का नाम अर्जुन गिहार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कोठी कैस्त मोहल्ला बताया गया है। दोनों अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है।