Sunday , November 24 2024

औरैया,सूर्य ने दिए दर्शन से लोगों को मिली कड़ाके की ठंड से राहत*

*औरैया,सूर्य ने दिए दर्शन से लोगों को मिली कड़ाके की ठंड से राहत*

*अछल्दा,औरैया।* कमोबेश एक सप्ताह से बड़ी शीत लहर के तहत जिले में सर्दी का प्रकोप अपने पूरे शबाब पर रहा। शुक्रवार को सूर्य देवता ने दर्शन दिए जिसके चलते आम जनमानस से लेकर पशु- पक्षियों को भी काफी राहत मिली है। इसके साथ ही बाजारों में भी ग्राहकों की बढ़नी से चहल-पहल बढ़ी है वही ग्राहक नहीं आने के चलते दुकानदारों की निराशा भी शुक्रवार को कुछ कम हुई है। जनपद के विभिन्न कस्बों से भी शीतलहर से निजात मिलने से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं।
शुक्रवार का दिन कस्बा अछल्दा वासियों व अन्य कस्बों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरा रहा। करीब एक सप्ताह के बाद सूर्य देव ने दोपहर बाद दर्शन दिए तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्हें कड़ाके की पड़ रही ठंड से एकाएक राहत मिल गई। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न कस्बों की बाजारों में सामान लेने वालों की भीड़ भी बढ़ गई।
गत दिनों से जारी शीतलहर से जहां लोगों को निजात मिली,वहीं बाजार भी गुलजार दिखा। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो आसमान में छाए घने कोहरे को देखकर लोगों को यह आशंका हुई कि सूर्यदेव के दर्शन आज भी नहीं होंगे, लेकिन उनका पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। 12 बजे के बाद सूरज ने आंखे क्या खोलीं, मानो लोगों को कोई खजाना मिल गया हो। हर चेहरे पर मुस्कान तैरने लगी। कड़ाके की पड़ रही ठंड व शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में दुबकने को विवश हो चले थे। कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग अलाव से चिपके नजर आने लगे थे। रात में सर्द हवाएं और भी कहर ढा रही थी। पारा भी लुढ़कने लगा था। सूर्य देव के दर्शन देने के बाद बच्चों ने भी छुट्टी का पूरा आनंद लिया क्रिकेट खेल कर उन्होंने दिन बिताया। साथ ही शुक्रवार को धूप निकते ही छतों पर एवं धूप वाले स्थानों पर लोग धूप नजर आए। औरैया के बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही। धूप निकलती है इसलिए पशु पक्षियों को भी शीत लहर से निजात मिली है। जनपद के कस्बा दिबियापुर , सहायल , कंचौसी , सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना के अलावा ग्रामीण अंचलों से भी शीत लहर से कुछ निजात मिलने की समाचार प्राप्त हुए हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद