Wednesday , October 30 2024

तो क्या सच में पटौदी खानदान की बहू बनेंगी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, इस एक्टर के साथ देर रात सड़क पर आई नजर

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी खूबसूरती के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी फैंस की नज़रे बनी रहती है कि कब पलक अपनी कोई तस्वीर अपलोड करे और फैंस का दिन बन जाये।

पलक तिवारी सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये है। दोनों बॉलीवुड किड्स को पहले बांद्रा में देखा गया था और बाद में डिनर डेट के बाद एक ही कार में जाते हुए देखे गए।

इन सब में सबसे अजीब बात ये रही कि पलक तिवारी जिस तरह से पैपराजी से अपना चेहरा छुपा रही थीं, उसे देख लोग हैरान हो गए और अब तरह-तरह की बातें करने लगे हैं।

सोशल मीडिया यूजर अब बोल रहे है कि पलक, ‘ऐसे मुंह छुपा रही है जैसे कोई गलत काम किया हो। डिनर ही तो किया है।’ तो वहीं कुछ लोग यह भी अंदाजा लगाते हुए नजर आए कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कहीं एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे? फिर दोनों शायद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हो और जल्द ही साथ नज़र आने वाले हो !