*विधानसभा चुनाव हेतु विद्यालय अपने वाहनों को दुरुस्त कर 17 फरवरी को उपलब्ध कराएं*
*इटावा* विधान सभा समान्य निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले विद्यालय वाहनों की फिटनेस कराये जाने,वाहन चालकों के लाइसेन्स का एआरटीओ से सत्यापन कराये जाने व बीमा सहित चुनाव के लिए अधिग्रहीत की गई बसों को मय फिटनेस के साथ दिनांक 17 फरवरी को मण्डी समिति में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
*यह निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन समिति की बैठक में दिये।*
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद के ऐसे विद्यालय जिनके विद्यालय में वाहन संचालित होते है,ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने वाहनों को ठीक कराकर परिवहन विभाग से फिटनेस प्राप्त कर लें जिससे निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो,साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिनके वाहनों का फिटनेस नहीं है वे अपने वाहनों को ठीक कराने की कार्यवाही समय से करना सुनिष्चित करें और विधान सभा निर्वाचन में प्रयोग हेतु दिनांक 17 फरवरी 2022 को सायं तक मण्डी समिति में प्रत्येक दशा में वाहन उपलब्ध करायें।
*इस अवसर पर* अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,एआरटीओ बृजेश कुमार सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा.मुकेश कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ आदि उपस्थित रहे।