*औरैया,उप निदेशक सूचना ने किया कार्यालय का निरीक्षण*
*निर्वाचन संबंधी दिशानिर्देशों का हो प्रचार प्रसार – उप निदेशक सूचना*
*औरैया।* शनिवार को कानपुर मंडल के उपनिदेशक सूचना सुधीर कुमार ने जिला सूचना कार्यालय औरैया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रखरखाव को देखा। साथ ही उन्होंने जिला सूचना कार्यालय द्वारा संपादित किए जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इस संबंध में अपर सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि निर्वाचन संबंधी जिला प्रशासन द्वारा प्रचार हेतु दिए जाने वाले दिशा निर्देशों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा की जाने वाली बैठकों एवं निरीक्षण की सूचना का सभी समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जाता है। एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा मतदान एवं मतगणना दिवस पर पत्रकारों को मीडिया पास उपलब्ध कराने के संबंध में भी कार्यवाही जारी है। उपनिदेशक सुधीर कुमार ने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता एवं गंभीरता से लिया जाए इसमें बिल्कुल भी शिथिलता न बरती जाये। निर्वाचन संबंधी जो भी दिशा निर्देश मुख्यालय अथवा जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त होते हैं उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सम्मानित पत्रकारों से अच्छा तालमेल बनाकर रखा जाए। जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण निर्देशो के बारे में उन्हें अवगत कराया जाए। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों कुशल क्षेम पूछा एवं निर्देश दिए कि वह मिलजुल कर निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित कराए। उन्होंने एक कमरे में कार्यालय को संचालित होता देख कहा कि इस संबंध में मुख्यालय को अवगत कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सहायक लेखाकार अवनीन्द्र पाल सिंह गौर, कंप्यूटर ऑपरेटर राजकमल एवं एमटीएस नीरज तिवारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद