Sunday , November 24 2024

औरैया,बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) का लोकार्पण हुआ

औरैया,बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) का लोकार्पण हुआ

औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी 2022 दिन रविवार को दोपहर 3 बजे सुभाष चौक, औरैया पर मुख्य अतिथि श्री के.के. मिश्रा यातायात प्रभारी जनपद, औरैया व विशिष्ट अतिथि नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई दानवीर श्री संजय अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) का लोकार्पण किया गया, जिससे औरैया नगर से 5 किलोमीटर दूरी यमुना तट पर अंत्येष्टि स्थलों तक शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के दिवंगत लोगों के पार्थिव शरीर की सम्मानजनक अंतिम यात्रा हेतु शोकाकुल परिवारीजनों को सहूलियत मिलेगी, बैकुंठ रथ के जीर्णोद्धार/निर्माण में आई.पी.एस. श्री शरद अग्रवाल (संयुक्त निदेशक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सी.बी.आई.) द्वारा अपने पिता स्मृतिशेष सतीश चंद्र अग्रवाल एवं माता मधुलता अग्रवाल की मधुर स्मृति में सहयोग प्रदान किया गया, संगठन के सदस्यों ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। बैकुंठ रथ का पूजन आचार्य पंडित अवध किशोर मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के बाद संपन्न कराया गया। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 8 फरवरी 2015 से बैकुंठ रथ सेवा जनहित में अनवरत संचालित है, उपरोक्त वाहन निर्माणाधीन होने के कारण विगत 3 माह से उसका संचालन बंद था, आज बैकुंठ रथ के लोकार्पण के उपरांत अपनी सेवा के लिए तत्पर है, आवश्यकता होने पर उसकी सेवा अब अनवरत जारी रहेगी। बैकुंठ रथ लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा वाहन के चालक व वाहन निर्माण करने वाले कारीगरों का माल्यार्पण व मिष्ठान भेंट कर अभिनंदन किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत बिरला सीमेंट के जिला वितरक श्री प्रबल कुमार पोरवाल ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रमुख से बैकुंठ रथ प्रभारी गुरमीत सिंह, कपिल गुप्ता, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार हीरू, सभासद छैया त्रिपाठी, संजय अग्रवाल, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), मनोज पुरवार, लकी अग्रवाल, आदित्य पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता, शकुंतला मिश्रा, एकता गुप्ता, गीता तिवारी मनीष अग्रवाल, दीपक सोनी, मुकेश बिश्नोई, उमाकांत त्रिपाठी, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, विदित गुप्ता, छुन्नू शर्मा आदि आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता