Wednesday , October 30 2024

India vs South Africa: तीसरे वनडे मैच के दौरान कैमरे में कैद हुई विराट कोहली की ये शर्मनाक हरकत

विराट कोहली ने तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया को मैच में 4 रन से हार मिली. इसके साथ मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर  3-0 से कब्जा कर लिया.
इससे पहले टीम को टेस्ट सीरीज में भी 1-2 से हार मिली थी. इस बीच कोहली के राष्ट्रगान के दौरान उनकी हरकत पर फैंस भड़क उठे. सीरीज में केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे. लेकिन वे बल्ले से भी कोई कमाल नहीं कर सके.
 साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए. मैच से पहले राष्‍ट्रगान के दौरान विराट कोहली च्युइंग गम चबाते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
एक फैंस ने लिखा कि काेहली के इस रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. एक ने कहा कि उनक यह रवैया अपमानजनक है. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे.