Wednesday , October 30 2024

IND vs SA: आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत की इस गलती पर गुस्साए विराट कोहली, कह दी ये बात…

साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को चार रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।

बता दें कि तीसरे मैच में भारतीय टीम 288 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन वो ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 283 रन पर ही रुक गई।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से नाराज दिखाई दे रहे हैं।

धवन के पवेलियन लौटने पर ऋषभ पंत मैदान पर आए। इस ओवर में जरूरत थी कि पंत विराट कोहली के साथ टिककर एक अच्छी पारी खेलें, लेकिन उन्होंने चाहा कि वो एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर क्रीज से दो कदम आगे निकलकर दीओ पॉइंट के ऊपर से शॉट लगाएं।

कोहली को पंत का यह गैर जिम्मेदाराना अंदाज पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से वो काफी गुस्सा थे। बता दें कि तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.5 ओवर में 287 रनों की पारी खेली, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गई।