*डीटीएम टूंडला को ज्ञापन सौंपकर यूनियन का धरना समाप्त*
*40 सूत्रीय मांगों को लेकर एनसीआरएमयू कर रही थी धरना*
टूंडला। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली एवं अन्य 40 सूत्रीय मांगों को लेकर चला आ रहा नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन का साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन आज समाप्त हुआ। यूनियन पदाधिकारियों ने मण्डल यातायात प्रबन्धक टूंडला जे संजय कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
*एआईआरएफ के आव्हान पर किया था विरोध प्रदर्शन*
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आव्हान पर एनसीआरएमयू की तीनों शाखाओं ने सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर साप्ताहिक विरोध जताया था। जिसमें 40 सूत्रीय मांगों को पूरी किए जाने की मांग की थी। जिन्होंने सोमवार को विरोध समाप्ति के बाद डीटीएम पहुँचकर डीटीएम को ज्ञापन सौंपा।
*ये पदाधिकारी रहे मौजूद*
कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष बलराम, शाखा मंत्री अमित पाल सिंह, जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह, मनोज मीणा, रोशनलाल मीणा, कैलाश चन्द्र , सतेन्द्र यादव, दीपक शर्मा, रमेश चिम्पा, सुनील कुमार सिंह, मीना देवी, वशी अहमद, मोहित कुमार, कृष्ण कुमार मीणा, संजीव कुमार यादव, अरविंद मीणा, सतेंद्र यादव, हैदर अली, धर्मेन्द्र, सुमित साहनी आदि मौजूद रहे।
डीटीएम टूंडला जे संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते एनसीआरएमयू के पदाधिकारीगण
रिपोर्टर:-हरीश गौड़ टूण्डला फिरोजाबाद