Thursday , November 7 2024

26 जनवरी के बाद चुनावी मैदान में होगी बीजेपी के बड़े नेताओं की एंट्री, मथुरा और गौतम बुद्धनगर होगा शाह का अगला मिशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. 26 जनवरी के के बाद मैदान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे.

अमित शाह  ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पिछले हफ्ते अपना घर – घर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.  कैराना के बाद अब अमित शाह मथुरा जाएंगे. 27 जनवरी को अमित शाह मथुरा  और गौतम बुद्धनगर रहेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को कैराना गए थे. वहां उन्होंने 2017 से पहले हिंदुओं के कथित ‘पलायन ‘ के मुद्दे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कैराना के लोग अब डर में नहीं रह रहे हैं. कानून व्यवस्था की संतोषजनक स्थिति विकास की प्राथमिक शर्त है और योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में इसे सुनिश्चित किया है.

अमित शाह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के मुख्य सूत्रधार थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा.