Tuesday , November 5 2024

इटावा व्यापारयों ने मतदान करने की शपथ ली।

इटावा में व्यापारयों ने मतदान करने की शपथ ली। मंगलवार को 12वें राष्ट्रीय दिवस मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम श्रुति सिंह की मौजूदगी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

बता दें, 20 फरवरी को इटावा की तीनों विधानसभाओं में तीसरे चरण होना हैं। इसके लिए आज से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 25 जनवरी से 1 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया होगी।

मतदाताओं को करेंगे जागरूक

मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। व्यापारियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आम जनमानस को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया कि गांव और शहर के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे।

डर या लालच में आकर न वोट न करें

उन्होंने बताया कि सभी से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान करेंगे। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किसी के डर या लालच में आकर न करें। एक अच्छे प्रत्याशी को वोट करें जिससे लोकतंत्र में एक मजबूत सरकार बने, जो जनता के हितों के लिए कार्य करें। यहां पर हरिशंकर पटेल, इकरार अहमद, सतीक मंसूरी, ऋचा कुशवाह आदि रहे।