Wednesday , October 30 2024

उत्तराखंड चुनाव 2022: खटीमा से चुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर धामी आखिर किस दिन भरेंगे अपना नामांकन पत्र

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी  खटीमा  विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत  रामनगर सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.  हरीश रावत ने अपने नामांकन पत्र भरने से पहले खास तैयारी भी की है.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी यानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, उनके साथ बीजेपी के बड़े नेता और उनके समर्थक भी होंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता हरीश रावत की बात करें तो वो 28 जनवरी को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं. यहां पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. बीजेपी जहां दावा कर रही है कि एक बार फिर राज्य में उनकी ही सरकार बनने जा रही हैं तो वहीं कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देती दिख रही है.