Monday , November 25 2024

इटावा सबका साथ सबका विकास करने से राष्ट्रवादी विचार धारा का संचार हुआ- दिनेश शर्मा

*सबका साथ सबका विकास करने से राष्ट्रवादी विचार धारा का संचार हुआ- दिनेश शर्मा*

*भारतीय जनता पार्टी इटावा विधान सभा संचालन समिति की बैठक में बोले*

*इटावा* भारतीय जनता पार्टी इटावा विधान सभा संचालन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। *बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा* कि हमारी प्रदेश व केंद्र की सरकार ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था उसको साकार किया है जिससे सभी धर्मों के लोगों में राष्ट्रवादी विचार धारा का संचार हुआ है।हमारी सरकार ने सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से सरकार की योजना चलाई हैं,जिससे देश की अखंडता को मजबूती प्रदान हुई है।इन 5 वर्षों में पूरे प्रदेश में कहीं पर भी कोई झगड़ा फसाद नहीं हुआ है,जिसे हम सब ने अपने रोजगार को शांतिपूर्वक तरीके से किया है और हमारा जीवन सुधरा है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि निश्चित जीत हमारी होगी।
*बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि 30 तारीख को भारत के प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के तहत जनता से अपने विचार रखेंगे, सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम दिखाने के लिए व्यवस्था करेंगे जिसमें प्रत्येक मंडल पर मंडल अध्यक्ष सभी बूथों पर मंडल के पदाधिकारियों को उपस्थित रखेंगे।
*इस अवसर पर* जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,अनु गुप्ता,प्रशान्त राव चौबे,विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, गजेंद्र मिश्रा,विस्तारक सौरव सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी,जितेंद्र भदोरिया, दिलीप मिश्रा,सत्येंद्र राजपूत,बिरला शाक्य,डॉक्टर ज्योति वर्मा,जितेंद्र जैन, विकास भदोरिया,ओम रतन कश्यप, मुनेष बघेल,अरुणेश दीक्षित,मोनू चौहान,अंकित सैनी,बाशू चौधरी व रईसुद्दीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।