*सैकड़ो गाँव की दोपहर से विधुत आपूर्ति हुई ठप्प*

“आधा दर्जन के करीब फीडर हुये प्रभावित”

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे किनारे उपखंड कार्यालय के निकट 33हजार बोल्टेज की केवल बक्सा फट जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ा भर से ज्यादा गांव की विद्युत आपूर्ति दिनभर बाधित रही।
दरअसल काफी पुरानी केबल व ओवरलोड होने के कारण इस जगह पर आए दिन बक्सा फट जाने से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ा भर से ज्यादा गांव पेयजल तक को तरस जाते हैं। सुबह कड़ाके की सर्दी के बाद जब लोगों को दोपहर में धूप निकलने के बाद पानी की ज्यादा जरूरत हुई तो पता चला कि लगभग 12 बजे करीब अचानक बिजली चली गई। जब पता किया गया तो हाईवे उपखंड कार्यालय के नजदीक पूर्व की भांति फिर से केवल बक्सा फट गया था। उपखंड अधिकारी एके सिंह ने तत्काल ही फटे हुए केवल बक्से की मरम्मत के आदेश दिए तो करीब आधा दर्जन विद्युत कर्मियों की टीम अवर अभियंता संजय कौशल के नेतृत्व में देर शाम 7 बजे तक लगी हुई थी और गांव अंधेरे में डूबने लगे थे। अवर अभियंता संजय कौशल के मुताबिक देर रात तक विद्युत सुचारु होने की संभावना बताई गई है।

By Editor