Wednesday , October 30 2024

खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव कहा-“उन्हें छोड देना चाहिए क्रिकेट…”

सबसे अलग तरीका टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के बयान का रहता है, शास्त्री अपनी बात सभी के सामने एक दम बेबाक और बेखौफ अंदाज में रखते हैं।

तब भी उनका अंदाज जब वो टीम के कोच थे ये था और अभी भी उनका अंदाज ऐसा ही है, उन्होंने यानी की विराट कोहली को लेकर बयान दिया। पूर्व कोच का एक सुझाव जहां इस बयान में है, जो विराट के काफी काम आ सकता है।

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ये बात सभी को पता है कि सुपरहिट थी, दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को भी साथ ही इनके कमाल के तालमेल के जरिए मात दी है, लेकिन अब तस्वीर कुछ और है।

जहां टीम पहले अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी, फिर वनडे सीरीज में टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। साथ ही टेस्ट सीरीज के बाद विराट ने लाल गेंद के फॉर्मेट की कप्तानी को भी अलविदा कहा दिया था, जिसके बाद विराट के कदम ने आग में धी डालने जैसा काम कर दिया।