Saturday , November 23 2024

इटावा गस्त पर निकली पुलिस ने कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी को वचाया*

*गस्त पर निकली पुलिस ने कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी को वचाया*

जसवंतनगर। देर शाम छुप कर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। उसे पशु चिकित्सालय लाकर उपचार कराया जा रहा है।
घटना धरबार गांव में पुलिस चौकी से कुछ दूर खेतों की है जब शीत ऋतु के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर एक पेड़ के निकट छुप कर बैठा हुआ था कि तभी वहां घूम रहे आवारा कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया जब तक वह उड़ने की कोशिश करता तब तक उसे कुत्तों ने घायल कर दिया था। यह देख पुलिस चौकी पर तैनात एसआई सोमबीर सिंह, कांस्टेबल मनोज, विकास कुमार, मनोज रावत ने किसी तरह राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई। वन विभाग को दी गई सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद के नेतृत्व में फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह के साथ वन दरोगा ज्ञानेश कुमार, वन कर्मी दिनेश कुमार और डालचंद मौके पर पहुंचे और घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी को पशु चिकित्सालय लाए जहां उपचार जारी है।