*कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए नेताओं ने यहां पार्टी जनों से मिलकर प्रत्याशी चयन पर राय ली*
जसवंतनगर। कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए नेताओं ने यहां पार्टी जनों से मिलकर प्रत्याशी चयन पर राय ली। उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही होगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
विदित हो कि जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगों ने दावेदारी कर रखी है और आलाकमान द्वारा अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं किया गया है। कार्यकर्ता शीघ्र प्रत्याशी घोषणा की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर पार्टी हाईकमान के आदेश पर दोपहर बाद यहां छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में कांग्रेसियों के बीच पहुंचे इटावा विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक हामिद काजी व जसवंतनगर विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक रविंद्र महाजन ने विधानसभा की टिकट हेतु दावेदारों व पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और नब्ज टटोली।
नेता द्वय ने कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट मिले उनसे बात कर पार्टी कैसे मजबूत हो इसके अलावा निष्क्रिय पार्टी जनों को सक्रिय कैसे किया जाए इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी नेता प्रियंका गांधी ने पिछले तीन चार साल से लगातार मेहनत कर कांग्रेस को जिस तरह खड़ा किया है वह उसे इसी तरह मजबूती से खड़ा देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 32 साल से उनकी पार्टी सरकार में नहीं है इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी द्वारा जल्द ही विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पीसीसी लख्मीचंद दीक्षित, जिला महासचिव अरुण यादव, आलोक यादव, राम नरेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लालमन बाथम, नगर अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव, सैफई ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, तुलसीदास शुक्ला, गंभीर सिंह यादव, ब्रज किशोर शाक्य, अनुज यादव, ऋषि यादव इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।