इटावा 29 जनवरी 2022- षराब बरामदगी हेतु अधिक अधिक टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने, विधान सभा सामान्य निर्वाचन डियूटी मे लगे मतदान कार्मिकों, पुलिस फोर्स काष्षत प्रतिषत वैक्सीनेषन कराये जाने, विधान सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत बढाये जाने हेतु मतदाताओं जागरूक किये जाने ,आयुष विभाग द्वारा दी जाने वाली किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा0 राजषेखर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों,षान्ति व्यवस्था, तथा कोविड प्लान के क्रियान्वयन के संबंध मे आयोजित समीक्षा के उपरान्त उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियेां को दिये। उन्हांेने कहा कि अवैध रूप से जनपद में आने वाली जहरीली षराब को पकड़ने के लिए विषेष फोकस किया जाये इसके लिए जो टीमें लगाई गयी है उन्हें सक्रिय रखा जाये। जनपद में आने वाले वाहनों की सघन की चैकिंग की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगाये गये सभी कार्मिकों को षत प्रतिषत वैक्सीनेषन कराया जाये , आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आयुष किट को मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराये जाये। उन्हांेने कहा कि सोषल मीडिया पर वायरल होेने वाली खबरों का निर्धारित समय से निस्तारण किया जाये। गांव, मजरों मे पुरानी घटनाओं के कारण रंजिष हो सकती है इसलिए सभी को सतर्क रहना हेै।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाष सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जय प्रकाष उप जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र पाण्डेय, अति0 उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम निवास, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।
——————
इटावा 29 जनवरी 2022-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने भारत निर्वाचन आयेाग के आदेषों के अनुक्रम में सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुषल सम्पन्न कराये जाने हेतु जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी,उसके एजेण्ट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रूपये से अधिक की नकदी पायी जाती है या वाहन पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग ,षराब,हथियार अथवा 10 हजार रू0 मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जायी जा रही है ,जिनका इन्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिये जाने के लिए किये जाने की सभ्भावना हो या वाहन से कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुएं पायी जाती है तो वे जब्त किये जाने की षर्त के अधीन होगी।
—————–
इटावा 28 जनवरी 2022- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कार्य समाप्ति तक कुल 11 नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी जिसमें विधान सभा भरथना -201 हेतु बैनी राम ने राष्ट्रीय सोषित समाज पार्टी प्रत्याषी के तौर पर दो सेट, अजय सिंह ने सम्यक पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, विधान सभा इटावा सदर-200 के लिए हरेन्द्र कुमार ने स्वतंत्र जनराज पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, कमलेष वर्मा ने कंाग्रेस प्रत्याषी के तौर पर एक सेट,प्रभाकर ने निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, नरेष कुमार ने राष्ट्रीय सोषित पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, अषोक कुमार ने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट एवं विधान सभा 199-जसवन्तनगर के लिए बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर दो सेट, ममता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, अरूण कुमार ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट क्रय किया।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कार्य समाप्ति तक कुल 08 नामांकन पत्र जमा किये गये जिसमें विधान सभा भरथना -201 हेतु राकेष चन्द्र उर्फ अटल जी ने जनअधिकार पार्टी से एक सेट, राघवेन्द्र कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी से चार सेट, विधान सभा इटावा सदर-200 के लिए कमलेष कुमार पाण्डेय ने लोकदल से एक सेट,षिव प्रताप ने आप पार्टी से एक सेट,सत्य प्रकाष ने जन अधिकार पार्टी से एक सेट, विक्रम सिंह ने निर्दलीय एक सेट, बाबी ने जन सत्ता दल (लोकतांत्रिक) एक सेट, ओंम प्रकाष ने निर्दलीय एक सेट, एवं विधान सभा 199-जसवन्तनगर के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया ।
—————
मद्यपान एक सामाजिक समस्या शराब की दावत-मौत की दावत
इटावा 29 जनवरी 2022- महात्मा गांधी जी ने कहा था कि नषीली चीजें और शराब दोनों शैतान की दो भुजायें हैं जिनसे वह अपने चंगुल में फंसे असहाय लोगों पर आक्रमण करके उन्हें जड तथा मदोन्मत बना देता है यह सच है कि किसी भी व्यक्ति को नषे की गिरफ्त में आने के लिए उसका नषे की ओर मानसिक खिंचाव एवं मजबूराना व्यवहार प्रारम्भिक रूप से जिम्मेदार नशा करने की बीमारी केवल नशा करने तक सीमित नहीं है बल्कि इसका असर जीवन के हर स्तर पर होता है जैसे शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक इत्यादि भारत जैसे देश में नशा कुछ लोग अपनी शान शौकत थकान दूर करने के लिए चिंता दूर करने के लिए और कुछ लोग दोस्ती की आड़ में करते हैं आज मध्य पान गंभीर समस्याओं में से एक है यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लोगों को आज समय ही काल का ग्रास बना है और परिवार को तबाह कर रहा है मद्यपान परिवारों के विघटन का एक प्रमुख कारण है इससे सामाजिक ढांचे को भी खतरा पैदा हो गया है मद्यपान से धन का अपव्यय और स्वास्थ्य की हानि तो स्पष्ट था होती ही है साथ ही सामाजिक विघटन भी इसी का परिणाम है विभिन्न बुराइयां जैसे घरेलू हिंसा तलाक एवं बेरोजगारी जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं नशे से अभिशक्त इस समाज को इस अभिशापित सामाजिक बुराई से मुक्ति दिलाने के लिए सारा विष्व संकल्पित है यह एक वैष्विक समस्या है अतः अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके स्थाई समाधान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर जनता से कार्य हो रहा है विष्व स्वास्थ्य संगठन ने तो दुनिया में तेजी से बढ़ रही नशा वृद्धि पर अपनी व्यक्त करते हुए संपूर्ण विष्व से इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है क्योंकि इससे हमारी वर्तमान के साथ साथ आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित होने वाली है।
उक्त अपील जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी उपदेष कुमार ने की है।