Sunday , November 24 2024

इटावा यूपी विधानसभा चुनावल 2022 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है इसी के तहत *भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा पहुंचे।*

*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जे पी नड्डा जी का जनपद इटावा प्रवास कार्यक्रम*

यूपी विधानसभा चुनावल 2022 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है इसी के तहत *भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा पहुंचे।*

पुलिस लाइन स्थित *हैलीपेड पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया।*

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज *इटावा की सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए प्रचार कर जनसमर्थन मांगा* ।

अपने प्रवास के दौरान *”प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम”* के अंतर्गत *’इटावा क्लब’ में सर्व समाज के प्रभावी व्यक्तियों से संवाद किया* ।

अपने सम्बोधन में जे पी नड्डा ने विपक्षी पार्टी सपा और उसके प्रमुख पर कई हमले किए। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने दावा किया, *’सपा के घोषणापत्र में भू-माफिया, बालू माफिया, अपहरण माफिया और उद्योग माफिया हैं,* उनकी सरकार में *महिलाएं असुरक्षित* थीं, कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी । आज *माफिया या तो आत्म सर्मपण कर रहे हैं या जेल जा रहे हैं, या उत्तर प्रदेश छोड़ रहे* हैं । सपा के उम्मीदवार या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं ।

जे पी नड्डा ने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और भाजपा की केंद्र व राज्‍य सरकार की उपलब्धियां गिनाई । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ” *समाजवादी पार्टी काम के आधार पर वोट मांगने कभी नहीं आई, वह तो हर बार चुनाव में नए वादे करते और आगे बढ़ जाते* परंतु भारतीय जनता पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ी है ।

बीजेपी अध्‍यक्ष ने पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी 2017 में काम के आधार पर वोट मांगने आई । उन्होंने कहा कि *’हर बार सपा चुनाव के वक्त नए-नए वादे करके आती है और बाद में आगे बढ़ जाती है* परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखाया है कि अब पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ेगी और भाजपा ने जो कहा है वह करके भी दिखाया है ।

जेपी नड्डा ने मतदाताओं से आवाह्न करते हुए कहा, आप चुनाव में वोट देने जा रहे हैं तो आपके पास चुनने का आधार क्या है, तो एक बार तौल कर देखिए कि किसने क्या कहा था और वह पूरा हुआ या नहीं हुआ ।’ नड्डा ने दावा किया कि *भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया ।* उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा,अभी पिछले दिनों किसानों के कई नेता बन गए और उन्होंने अपने को नेता कहलवाया इससे किसानों की हालत खराब होती रही । उन्होंने कहा, जो काम किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने किया वह अभी तक किसी ने नहीं किया है । 2014 से पहले 22 हजार करोड़ रुपए का कृषि बजट होता था लेकिन अब यह बजट एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये का होता है । यह बजट बताता है कि किसानों के लिए समर्पण किसका है । किसानों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है ।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस वर्ष में 51 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया परंतु भाजपा सरकार में अब तक 10 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान निधि के जरिये भेजा है । उन्होंने किसानों के कल्‍याण के लिए चलाई गई योजनाओं का आंकड़ा वार ब्यौरा दिया ।

बसपा प्रमुख मायावती पर आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा *मायावती की सरकार में उत्तर प्रदेश में 22 चीनी मिलें बिकीं तथा 19 बंद* हो गईं, वहीं *अखिलेश यादव की सरकार में 11 चीनी मिलें बंद हो गई* । उन्होंने कहा कि *योगी आदित्यनाथ के शासन में तीन चीनी मिलें बढ़ गई हैं तथा एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए गन्ने का भुगतान किसानों को किया गया जिसमें अखिलेश यादव की सरकार के दौरान बाकी 11 हजार करोड़ रुपए का भुगतान भी शामिल है ।*

होटल अमर आशियाना में विधानसभा प्रभारियों संयोजकों, प्रवासियों व जिला पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र व प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे । हमने जो किया है अगर हम उसे जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गए तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को जनपद की सदर विधानसभा के ट्रांसपोर्ट नगर तकिया पर क्षेत्र में *डोर-टू-डोर संपर्क कर, ‘पूरी हुई हर आस, घर-घर हुआ विकास’ का पंपलेट बांटकर बीजेपी के लिए जनसमर्थन मांगा ।*
आज *उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की ताकि प्रदेश का सर्वांगीण विकास आगे भी निरंतर जारी रहे* ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

प्रवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, संगठनात्मक जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, सदर विधायक व विधानसभा प्रत्याशी सरिता भदौरिया, भर्थना प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे सहित समस्त जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक, समस्त मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं सर्वसमाज के प्रभावी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।