Wednesday , October 30 2024

इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने बैटरी स्वैपिंग नीति का किया स्वागत, ईवी को चार्ज करने में हैं फायदेमंद

इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने अंतर-संचालन मानकों के साथ बैटरी स्वैपिंग नीति का स्वागत किया है. बैटरी की अदला-बदली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को चार्ज करने के तरीकों में से एक है.

डिसचार्ज बैटरी को चार्ज करने में समय बिताने के बजाय बैटरी की अदला-बदली ताज़ा चार्ज की गई बैटरियों के आदान-प्रदान को सक्षम बनाती है. इस तरह की नीति के लिए अंतर-संचालन मानकों की आवश्यकता होती है.

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) ने इस कदम की सराहना की. SMEV के सोहिंदर गिल ने कहा, “यह ईवी बुनियादी ढांचे को विकसित करने और ईवी के उपयोग को बढ़ाने में मदद करेगा.

इंडिग्रिड टेक्नोलॉजी के संबित चक्रवर्ती ने कहा, “नीतियों को यह सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना चाहिए कि स्वैपेबल पैक और स्वैप स्टेशनों का उचित और पर्याप्त आपूर्ति नेटवर्क हो ताकि कोई भी व्यक्ति 2-3 मिनट में ‘स्वैप’ कर सके.”