अनिल गुप्ता
ऊसराहार
पुराह नदी के किनारे एक दिन पहले मिले लावारिस शव की पहचान हो गई है म्रतक उमरैन का रहने बाला था पिछले काफी दिनो से डिप्रेशन में चल रहा था नौ अगस्त को घर से दवाई लेने निकला था
मंगलवार की शाम को ऊसराहर थाना क्षेत्र के नंगला खलक की मडैया के पास पुराह नदी के किनारे पर एक युवक का शव मिला था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रात मे ही भेजा था उस समय मौके पर कुछ उमरैन कस्वे के लोग भी एक गायब हुए युवक की पहिचान के लिए पहुंचे थे लेकिन रात होने के कारण उन्हे कुछ समझ नही आया तो थानाध्यक्ष ने शव को इटावा मोर्चरी भेज दिया बुधवार को उमरैन निवासी काले खां ने इटावा मोर्चरी मे अपने पुत्र कासिम के साथ शव की पहचान की तो वह उनका बेटा छोटे उर्फ राशिद 34 वर्ष निकला काले खां ने बताया उनके पुत्र छोटे के कुछ दिन पहले लगभग दो लाख रूपए गायब हो गए थे उसी समय से वह डिप्रेशन मे चला गया था और घर पर भी कम बातचीत करता था 9 अगस्त को दवा लेने के लिए घर से निकला जब लौट कर नही आया 10 अगस्त को औरया जनपद के ऐरवाकटरा थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी जब ऊसराहार क्षेत्र मे लावारिस शव मिला तो उन्होंने आज उसकी पहिचान की छोटे की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी उसके एक पुत्री है
थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया शव की पहिचान छोटे के पिता काले खां ने की है छोटे के दो तीन माह से डिप्रेशन मे होने की बात परिजनों ने कही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी