Wednesday , October 30 2024

शादी के कुछ ही दिनों बाद अंकिता लोखंडे की सास ने बहु से कर दी ऐसी डिमांड, अब क्या करेंगी एक्ट्रेस ?

अंकिता लोखंडे ने पिछले महीने अपने मंगेतर विक्की जैन संग शादी रचाई है। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हमेशा-हमेशा के लिए हाथ थाम लिया। अब अपनी शादी के बाद से अंकिता लगातार सुर्खियों में छाई हुई है।

 अंकिता शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंची हैं। विक्की जैन के घरवालों ने एक पूजा का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए अंकिता अपने ससुराल पहुंची थीं।

वहीं एक्ट्रेस के ससुराल से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर इस सोच में पड़ गए हैं कि कहीं एक्ट्रेस जल्दी ही कोई गुड न्यूज तो नहीं देने वाली हैं। वीडियो में अंकिता लोखंडे की सासू मां उनसे जल्दी से जल्दी गुड न्यूज देने की डिमांड कर रही हैं।

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके अंकिता ने इसके कैप्शन में लिखा-मम्मा और भाभी बिलासपुर की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं अंकिता के इस वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। अंकिता की सास भी इसी रस्म के दौरान उनसे गुड न्यूज देने की बात कह रही हैं।