Sunday , November 24 2024

कन्नौज: विरासत दर्ज कराने के बदले तहसीलदार पर लगाया एक लाख रुपये लेने का आरोप

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कानपुर देहात के मैथा तहसील में तहसीलदार रहे राम शंकर ने विरासत दर्ज कराने के लिए एक लाख रुपये लिए थे तभी उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया। महिला का काम न होने पर आज महिला ने जिलाधिकारी से मिलकर तहसीलदार रामशंकर की शिकायत की और उन पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया।
महिला गीता देवी ने आज जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि वह कानपुर देहात के ककरमऊ बागपुर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत के बाद पुश्तैनी जमीन पर विरासत दर्ज कराने के लिए उसने तत्कालीन मैथा में तैनात रहे तहसीलदार रामशंकर ने रिपोर्ट लगाने के एवज में इससे एक लाख रुपये लिए थे लेकिन उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया और उन्होंने रिपोर्ट नहीं लगाई।
उसने कई बार तहसीलदार से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से मिलकर उसने सारी घटना बताई और न्याय की फरियाद की।