Saturday , November 23 2024

इटावा जल जीविका की तरफ अग्रसर मिहींपुरवा विकास खंड*

*जल जीविका की तरफ अग्रसर मिहींपुरवा विकास खंड* किसानों और समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं उनकी आर्थिक स्तिथि में बदलाव लाने के उद्देश्य से मिहींपुरवा के ऐचुआ गांव में ऐक्वा स्कूल एकीकृत मछली पालन प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई जिससे कि विकास खंड के महिलाओं को अब जल से संबंधित जीविका के द्वारा भी अपनी आय को बढ़ा सकती है । मिहींपुरवा ब्लाक के सभी किसानों और समूह की महिलाओं को एक्वा स्कूल प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से मत्स्य पालन और जैविक खाद तकनीकी विधि से प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। एक्वा स्कूल की शुरुआत जलजीविका इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और टी आर आई एफ द्वारा किसानों को स्वलम्बी बनाने की एक दिशा में कार्य कर रहा है। टी आर आई एफ के मैनेजर मुरारी कुमार झा ने कहा कि देश के मत्स्य पालन और जैविक खाद को बढ़ावा देने की दिशा हम लोगों की एक पहल है इससे किसानों और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर और स्वलंबी बनाया जा सकता है और छोटे और लघु किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है। आधुनिक तकनीकी से किसानों को फसलों की अच्छी पैदावार में उनकी मदद करेगी।
एक्वा स्कूल के भव्य उद्घाटन के कार्यक्रम में आज टी आर आई एफ के लखनऊ कार्यालय से गौरव मिश्रा जी, अयान चक्रवर्ती जी एवं मंसूर जी , जिला मिशन प्रभंधक शौर्य विक्रम जी एवं राहुल जी,ब्लॉक मिशन प्रभंधक रघुनाथ जी, जी, टी आर आई एफ ब्लॉक कार्यालय से राजीव रंजन, संदीप कुमार, संजीव मिश्रा, योगेश जी, रजत कश्यप, फ़ैज़ खां,राजू शर्मा, आनन्द कुमार, राजेश, नीतीश एवं संकुल संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।