Thursday , October 31 2024

UP Election 2022: सहारनपुर दौरे जाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रत्याशियों को वोट करने की करेंगे अपील

असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर दौरे पर हैं.जहां वो सहारनपुर देहात और देवबंद दोनों विधानसभाओं में जनसभा कर लोगों से एआईएमआईएम के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील कर पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि 2022 के चुनाव को लेकर ओवैसी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसभा का अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कोशिश के दौरान उनके ऊपर c4c टोल पर फायरिंग भी की गई.

आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. लेकिन उन पर हुए हमले को सियासी रंग देने की कोशिश की जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सहारनपुर की जनसभा में भी यह मुद्दा काफी तेजी से उछाला गया है.

सहारनपुर में आज असदुद्दीन ओवैसी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा सहारनपुर देहात में है उसके बाद दूसरी जनसभा देवबंद में दोनों जन सभाओं में असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं.