Friday , November 22 2024

कोरोना केस में कमी के चलते अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगे प्राइवेट ऑफिस, हरियाणा सरकार ने किया एलान

 कोरोना वायरस के मामलों में आ रही गिरावट के बीच हरियाणा सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है.हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों में और ज्यादा कटौती कर दी है.

हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संबंधी कुछ पाबंदियों में और ढील दी जा रही है. बयान के मुताबिक, ”निजी समेत सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ जबकि मनोरंजन पार्कों और बी2बी प्रदर्शनियों को 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है.”

हरियाणा सरकार ने इससे पहले 10 से 12वीं के स्कूल खोलने का फैसला किया था. इतना नहीं हरियाणा सरकार की ओर से सिनेमाहाल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की छूट दी जा चुकी है. हरियाणा में अगले हफ्ते पाबंदियों में और ज्यादा छूट देखने को मिल सकती है.