Saturday , November 23 2024

120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है AMO Electric का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए इसका मूल्य

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन कंपनी AMO Electric ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus लॉन्च किया है. इसकी कीमत 110,460 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है. ओला एस1 की कीमत करीब 1 लाख रुपये है और यह 121KM की रेंज का दावा करता है.

डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ हेडलैम्प को फ्रंट काउल के सेंटर में दिया गया है. इसमें हैंडबैग एलईडी टर्न इंडिकेटर स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं.  एलईडी टेललाइट्स और पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल मिलता है.

Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, यह USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक शामिल हैं.