Wednesday , October 30 2024

RRC ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रीजन ने ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

इसके तहत मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्‍लस्‍टर में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जारी नोटिफिकेशन में आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.

 

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेशन धारक और न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.

इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में 1659 पद, भुसावल क्लस्टर में 418 पद, पुणे क्लस्टर में 152 पद, नागपुर क्लस्टर में 114 पद और सोलापुर क्लस्टर में 79 पद भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.