Wednesday , October 30 2024

आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ की डांसर सामंथा रुथ प्रभु दोस्तों संग लंच आउट करती आई नजर, देखें तस्वीर

 फिल्म ‘पुष्पा’ में अपने आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ से जबरदस्त सफलता पाने वाली साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सातवें आमसान पर है। नए सॉन्ग के बाद लोगों सामंथा की दीवानगी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

इन दिनों एक्ट्रेस हैदराबाद में हैं, जहां उन्होंने इस रविवार नीरजा कोना और वरलक्ष्मी सरथकुमार के साथ वक्त बिताया और वहां उनके साथ लंच भी किया

इन तस्वीरों को नीरजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नीरजा और अन्य दोस्तों ने सामंथा के साथ एक टेबल पर लंच एंजॉय किया और उनके साथ खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

इन तस्वीरों में सामंथा अपनी दोस्तों संग मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में सामंथा नीरजा के साथ पोज दे रही हैं। अन्य तस्वीर में तीनों सेल्फी के लिए पोज देती दिख रही हैं।

नीरजा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, ” क्या मैं वाह कह सकती हूं?” नीरजा ने जवाब में लिखा, “हां आप कर सकती हैं।” इन तस्वीरों पर सामंथा के फैंस के भी खूब कमेंट आए हैं।