Wednesday , October 30 2024

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अप्रैल में शादी की योजना बना रहे कपल

इंडस्ट्री में एक्ट्रेस मौनी रॉय-सूरज नांबियार और करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा की शादी के बाद अब आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की वेडिंग की खबरें जोर पकड़ रही हैं। फैंस को रणबीर-आलिया की शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल अप्रैल में शादी की योजना बना रहे हैं। रणबीर और आलिया राजस्थान के रणथंभौर में शादी कर सकते हैं। अक्सर कपल यहां पर छुट्टियां बिताने जाता है और दोनों की यह पसंदीदा जगह है।

भट्ट परिवार के एक करीबी दोस्त ने दोनों शादी की खबरों पर मुहर लगाई है। हालांकि पहले दोस्तों ने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह सभी खबरें सच है।

मालूम हो, रणबीर और आलिया पहले साल दिसंबर, 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हालांकि, दोनों के ही व्यस्त शेड्यूल की वजह से इनकी शादी पोस्टपोन कर दी गई थी.