Wednesday , October 30 2024

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर हुआ आउट, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ आएँगे नजर

जैकी भगनानी ने मंगलवार को अपने आनेवाले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.उन्होंने 1998 में रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कल्ट क्लासिक बड़े मियां छोटे मियां की रीमेक का टीजर जारी कर दिया है. इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एकसाथ नजर आनेवाले हैं.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वीडियो की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की एंट्री से. उनका एक्शन लोगों को इंप्रेस कर रहा है. इसके बाद एंट्री होती है अक्षय कुमार की जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इसके बाद वो टाइगर से उनका नाम पूछते हैं और फिर अपना नाम बताते हैं.

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जिस साल आपने इस दुनिया में डेब्यू किया, मैंने फिल्मों में डेब्यू किया. फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन! @tigerjackieshroff #BadeMiyanChoteMiyan क्रिसमस 2023.