Wednesday , October 30 2024

इटावा भाजपा कार्यालय पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

*भाजपा कार्यालय पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों में अपनी आस्था जताते हुए *भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी के समक्ष आज विभिन्न दलों से आए हुए गणमान्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की* ।

सदस्यता ग्रहण करने वालो को *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी ने बीजेपी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया* ।

1 – श्री प्रेम शंकर शर्मा जी, एडवोकेट पूर्व महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस एवं पूर्व डीजीसी क्राइम ।

2 – श्रीमती हंसमुखी शंखवार जी, एडवोकेट पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस ।

3 – श्री कमलेश पांडे जी, अध्यक्ष लोकदल पार्टी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ।

4 -बीटू त्रिपाठी जी, मण्डल अध्यक्ष लोकदल पार्टी।

5 – श्री पवन गुप्ता जी, लोकदल पार्टी व्यापार मंडल अध्यक्ष ।

6 – श्री मनोज चौधरी जी, मण्डल उपाध्यक्ष लोकदल पार्टी।

सदस्यता कार्यक्रम को *संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत में कहा* भाजपा में सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए तथा सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा ने तमाम ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सदर विधानसभा विस्तारक सौरभ सिंह, जबर सिंह शाक्य, कल्याण सिंह कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।