Saturday , November 23 2024

औरैया,कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान स्वाहा*

*औरैया,कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान स्वाहा*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के बगल में मार्शल कंप्यूटर एवं मार्शल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बीती रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर फायर स्टेशन के दमकल कर्मी गाड़ी समेत पहुंचे, और अथक परिश्रम का आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग लगने से कई लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट व्यापारी नेता पदाधिकारी एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
स्थानीय कानपुर रोड बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से मार्शल कंप्यूटर एवं मार्शल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। धुंआ एवं आग की लपटों को देखकर पास पड़ोस के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। जिस पर दुकानदार मौके पर पहुंचा और इस आशय की जानकारी फायर स्टेशन को दी। जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे और अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों से तकरीबन 85 लाख से अधिक का माल जलकर स्वाहा हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई , नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई व सरदार किट्टू एवं कई व्यापारी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग लगने का जायजा लिया। इस दौरान दुकान संचालक ने बताया कि रोज की भांति वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया, तभी रात करीब ढाई बजे उसकी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उसकी दुकान में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने से उसका कमोबेश 85 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद