Thursday , October 31 2024

नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा की बड़ी मुश्किलें, संसद में जारी हुआ महाभियोग प्रस्ताव

 नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां संसद में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।

मामले में नेपाली संसद अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार ने कहा कि सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र और जनता समाजवादी पार्टी के सांसदों ने मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दर्ज किया है।

नेपाली मीडिया के मुताबिक सांसदों का मानना है कि मुख्य न्यायाधीश ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसके अलावा वो न्यायालय में न्यायिक माहौल बनाने में विफल रहे। जिस वजह से अब महाभियोग की कार्यवाही की जा रही है।

चोलेंद्र शमशेर राणा ने शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अपने बहनोई की सीट पक्की करने में मदद की। इससे नेपाल में बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था।

इसके बाद उनके इस्तीफे की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जिस पर कई न्यायाधीश उनके खिलाफ खड़े हो गए। उस दौरान वकील ने भी कार्य बहिष्कार का फैसला किया था।