Thursday , October 31 2024

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता और नोटरी राजेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट की बेटी अजिता गुप्ता को डीम्ड यूनिवर्सिटी, दयालबाग(आगरा) से डॉक्टरेट ‘पीएचडी’ की डिग्री हांसिल हुई है।

अजिता गुप्ता को होम साइंस में

“डॉक्टरेट”

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता और नोटरी राजेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट की बेटी अजिता गुप्ता को डीम्ड यूनिवर्सिटी, दयालबाग(आगरा) से डॉक्टरेट ‘पीएचडी’ की डिग्री हांसिल हुई है।

डॉक्टरेट डिग्री होम साइंस विषय के टॉपिक ‘इफेक्ट ऑफ पेरेंटल टाइम एंड मॉनेटरी इन्वेस्टमेंट ऑन एडोलोसेन्ट वेल वीइंग’पर अपनी सफल रिसर्च प्रस्तुत करने पर दी गयी है।

डिग्री यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें प्रदान की गई। प्राथमिक शिक्षा जसवंतनगर से शुरू करने वाली  अजिता शुरू से ही मेधावी रही है। उसकी सफलता पर बधाइयों का तांता लग गया है।