Thursday , October 31 2024

औरैया,नेत्रहीन दिव्यांग के घर में लगी आग,सारी गृहस्थी राख*

*औरैया,नेत्रहीन दिव्यांग के घर में लगी आग,सारी गृहस्थी राख*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार अपरान्ह एक गरीब नेत्रहीन दिव्यांग के खण्डहर नुमा घर के बाहर रखी झोपड़ी में आग लग गयी।ग्रामीण जब तक आग बुझाते आग ने सब कुछ तबाह कर डाला जिसे देख उसके परिजन रो पड़े मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने उसे आर्थिक मदद दिलाने का आश्वाशन देकर तसल्ली दी। क्षेत्र के गांव गुलाबपुर निवासी दिव्यांग नम्बरदार नायक बेहद गरीब होने के साथ ही नेत्रहीन भी है।पिछले वर्ष हुई बारिश में उसके मकान की कच्ची छत ढह गई थी तब से वह मकान के बाहर ही एक झोपड़ी में पुत्र और बहू के साथ रह रहा था।रविवार को पुत्र और बहू मजदूरी करने गए थे दोपहर अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गयी जिसे देख ग्रामीण दौड़ पड़े और दिव्यांग को बाहर निकाला गांव के लोगों ने कड़ी मेहनत करके आग बुझायी लेकिन जब तक वहां रखा उसकी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।जानकारी पर पुत्र और पुत्रबधू भी घर पहुंच गए और आग से सब कुछ तबाह देख दहाड़ मारकर रो उठे।मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार नायक ने उसे तसल्ली दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद