Saturday , November 23 2024

इटावा बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय*

*बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय*

जसवंतनगर। शिक्षकों की एक टीम ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ा भर लोगों के मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भरवाए।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने नगर के अहीर टोला मोहल्ले में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ढोल नगाड़ों के बीच जागरूकता रैली निकाली और घर घर पहुंच कर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मतदान अवश्य करें इस हेतु करीब सैकड़ा भर संकल्प पत्र भरवाए। शिक्षकों ने यह भी अपील की है कि जो मतदाता बाहर रह रहे हैं उनको घर पर बुलाकर मतदान अवश्य करवाएं।
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा जागो प्यारे मतदाता घर घर में सन्देश दो, वोट दो वोट दो। अंकल आंटी मान जाओ, सारे काम छोड़ दो, वोट डालोगे, कसम खाओ, सबसे पहले वोट दो। बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय, आओ ये करके दिखलाएं। जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से। लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान। जन जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है। जो बांटे दारू और नोट उनको कभी न देंगे वोट। मत देना अपना अधिकार, बदलें में न लें उपहार। चाहे नर हो या हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता जैसे नारी गली गली में गूंजते रहे।
शिक्षकों की इस टीम में हाफिज अरशद हुसैन, सुनीता भारद्वाज, प्रीति शुक्ला प्रवेश गोयल, शिवानी गुप्ता व कृष्णकांत शामिल थे।