Sunday , November 24 2024

औरैया,सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू:बाबू सिंह कुशवाहा*

*औरैया,सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू:बाबू सिंह कुशवाहा*

० जनसभा में ओवैसी के आने की फैली थी खबर

० जनता के ही पैसों से जनता को दिया जाता योजनाओं का लाभ

० सरकारी भर्तियों में सभी वर्गों के बच्चों की होनी चाहिए भागीदारी

*फफूंद,औरैया।* सोमवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा औरैया जनपद की दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी ओम प्रकाश राजपूत के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे जहाँ उन्होंने विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला और जनता से आगामी बीस फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन जन अधिकार पार्टी के दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए। जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का हेलीकॉप्टर दोपहर ढाई बजे फफूंद दिवियापुर रोड स्थित महाराजपुर गांव स्थित एक सड़क किनारे बने मैदान में उतरा जिनका जनाधिकार भागीदारी मोर्चा गठबंधन के नेताओं ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।उनके सम्बोधन से उनके साथ आये भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करण कश्यप व जनाधिकार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र सहन ने भी जनता को सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने सूबे की सत्ताधारी भाजपा सरकार व सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूजा करने के लिए भगवान का घर तो बना दिया लेकिन युवाओं से रोजगार छीन लिया और कहा कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला किसान सम्मान निधि,गैस सिलेंडर, जनता को मिलने वाला राशन जनता की गाढ़ी कमाई से ही दिया जाता है क्योंकि पैट्रोल और दवाओं व अन्य सभी बिक्री वाली चीजों पर सरकार द्वारा भारी टेक्स लिया जाता है उसी टैक्स के पैसे से ही सरकार अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देती है तथा बचे हुए पैसों से नेताओं का हैलीकॉप्टर उड़ता है और घर का खर्च चलता है उन्होंने अपने सम्बोधन में नारा दिया कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।वहीं उन्होंने अपने दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए जनता से कहा कि भागीदारी मोर्चा गठबंधन की सरकार बनने पर सभी वर्ग के लोगों के बच्चों की भर्तियां की जाएंगी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
मंच पर मुख्य रूप से ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन(ए.आई.एम.आई.एम.) के जिलाध्यक्ष कारी अब्दुल मुक़तदिर मज़हरी व उनके समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*ओवैसी के न आने से कुर्सियां छोड़कर भागे उनके समर्थक*

फफूंद,भागीदारी मोर्चा की जनसभा में एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आने की भी सूचना थी अधिक संख्या में उनके समर्थक जनसभा को सुनने के लिए पहुँचे और कई घण्टे इंतिज़ार करने के बाद जब आसमान में हैलीकॉप्टर नज़र आया तो जनसभा में देखो देखो कौन आया,शेर आया शेर आया के नारे लगने लगे और हैलीपेड पर हैलीकॉप्टर उतरा जिसके अंदर से पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा तो उतरे मगर उनके साथ असदुद्दीन ओवैसी नहीं थे ओवैसी को न देख उनके समर्थक जनसभा से कुर्सियां छोड़कर भागने लगे और जनसभा में भीड़ न जुट सकी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद