मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर होगी कार्रवाई*l
औरैया सोमवार को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौर ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ जनपद में निर्वाचन व्यय को लेकर काम कर रही एफएसटी, एसएसटी आदि टीम के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। अब प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम किया जा सकता है। जनपद में मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने के लिये सभी निर्वाचन व्यय की निगरानी में लगी टीमों को पूरी क्षमता से काम करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से सभी संदिग्ध वाहनों को चेक किया जाए। चेकिंग के दौरान उसकी पूरी रिकॉर्डिंग की जाए यदि रिकार्डिंग में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर होना चाहिए। यदि वाहन में 50 हजार से ज्यादा का कैश प्राप्त होता है और वाहन स्वामी के पास उसका कोई प्रमाण नहीं हो तो उसे जब्त कर लिया जाए। कैश जब्त करने के बाद वाहन स्वामी से धन राशि को प्रमाणित करा लिया जाए एवं उसको आगे की कार्रवाई से संबंधित अधिकारी की जानकारी भी उपलब्ध कराई दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि वाहन स्वामी के पास 50 हजार से ज्यादा की नकदी से सम्बंधित प्रमाण मौजूद है तो उसे अनावश्यक परेशान ना किया जाए।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया