Wednesday , October 30 2024

पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़े, झटपट मिल जाएगा 1 लाख रुपये तक का लोंन

अगर आपको अचानक किसी जरूरी काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आपको अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल पे के यूजर्स जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है उन्हें मिनटों में एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) मिल जाएगा.

 पर्सनल लोन के तहत किसी आकस्मिक जरूरत के लिए जैसे बीमारी, सामान की खरीदारी, किसी अन्य खर्चे के लिए कर्ज लिया जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने गूगल पे के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा को शुरू किया है. बता दें कि गूगल पे इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को लोन की सुविधा नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआई फाइनेंस द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे उन यूजर्स को गूगल पे के जरिए लोन ऑफर किया जाएगा. अगर आप इसके लिए प्री-अप्रुव्ड कस्टमर हैं .