Tuesday , November 26 2024

*इटावा* सपा के गढ़ इटावा में गरजे बीएसपी महासचिव –सतीश मिश्रा

*इटावा*
सपा के गढ़ इटावा में गरजे बीएसपी महासचिव –सतीश मिश्रा

इटावा जनपद में तीसरे चरण में चुनावी मतदान होना है जिसको लेकर सभी दल अपने प्रत्याशियों को वोट दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झांक रहे हैं तमाम जातियों को मनाने में लगे हुए हैं इसी के चलते 16 फरवरी बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने इटावा नुमाइश पंडाल में जनसभा को संबोधित किया जिसमें सतीश मिश्रा ने भाजपा और सपा पर हमला करते हुए बोला कि यह दोनों पार्टियां मिली हुई है

सतीश मिश्रा ने बोला तीनों सरकारों का कत्था चिट्ठा आप सबके सामने है 2012 से 2017 तक सपा की सरकार रही और मौजूदा समय भाजपा सरकार चल रही है उसके भी कोई बात छुपी नहीं है
एक तरफ बहुजन समाज पार्टी जिसने उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास करने का काम किया था कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया था भाईचारा शासित करने का काम किया था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही नहीं दिया था बल्कि उस नारे को साबित करने का काम किया था चाहे वह किसान हो चाहे मजदूर को क्या है व्यापारी हो सबका हित करने का काम किया था सुरक्षा देने का काम किया था युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया था आज कितनी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं भारतीय जनता पार्टी है यह तो सिर्फ धोखे की पार्टी है झूठ बोलने वाली पार्टी है और झूठ बोल कर आप से वोट लेने का काम करती है समाजवादी पार्टी की नकल करते हैं इन लोगों के सामने एक जैसे होते हैं जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आती है वैसे ही पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी डकैती फिरौती दहशतगर्दी बलात्कार जैसी हरकतें होने लगती हैं और लोगों को डरा धमका के दंगे कराकर उनका वोट लेने के लिए उनको बल कराने का काम करते हैं आपको बता दें 134 दंगे सपा सरकार में हुए थे उन्होंने कहा एक तरफ दंगे हो रहे थे और दूसरी तरफ सैफई में नाच गाना देखा जा रहा था फिल्मी सितारों को बैठाकर नाच गाना देखते थे ऐसे मुख्यमंत्री सोच रखने वाले थे और आज आपने देखा इन्हीं की नकल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री लोगों को धोखा देकर हर वर्ग को धोखा देकर बैठे है
उन्होंने बताया एनसीआरबी भी की रिपोर्ट है हर 2 घंटे में महिला के साथ बलात्कार होता क्या यही सोचकर महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था पहले सिलेंडर 200– 250 रुपए था उसको बढ़ाकर 1100–1200सो कर दिया मिट्टी का तेल दोगने कर दिए पेट्रोल डीजल का दाम 100 के पार कर दिया जिसके कारण हर चीज पर महंगाई बढ़ गई किसानों को धोखा दिया इन्होंने हम तुम्हारी आमदनी दोगुना कर देंगे तुम मुझे वोट दो भोले-भाले किसानों ने वोट दे दिया उन्होंने इन को वोट कर दिया हम तुम्हारी आमदनी दोगुना करते हैं किस तरीके से उनकी आमदनी तो उन्होंने ₹25 गन्ने का दाम उत्तर प्रदेश के चुनाव आया तब बढ़ाया और कहते हैं तुम्हारी आमदनी बड़ा देंगे एक तरफ आमदनी भी दुगना करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ 4-4 काले कानून इन्होंने किसानों के ऊपर लादने का काम किया और ऐसे कानून बनाए जिसमें किसानों की जमीन जिससे उनकी जमीन उनके हाथों से हमेशा हमेशा के लिए चली जाए औरतों में देने के लिए मजबूर हो जाए इनके चाहिए लोग हैं उनके हाथों में बिजली चली जाए इस तरीके के एस कानून बनाने का काम किया।