Wednesday , October 30 2024

बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में साकेत और रामकुमार ने की एंट्री

साकेत माइनेनी  और रामकुमार रामनाथन  की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।

साकेत-रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से करारी मात दी।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव समेत निकी पुनाचा ने शानदार रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हराया। अर्जुन खाड़े समते ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलैर ने रूस के बोगटान बोरोव समेत चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से धूल चटाई।