Thursday , October 31 2024

MoCA ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीटों की संख्या से हटाया प्रतिबंध

रूस और यूक्रेन के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को देख अब एमओसीए ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या और उड़ान के दौरान सीटों की संख्या पर प्रतिबंध को हटा दिया है.

MoCA ने इसकी जानकारी दी है. MoCA के मुताबिक, कितनी भी उड़ानें और चार्टर उड़ानें संचालित हो सकती हैं. मांग बढ़ने के कारण भारतीय एयरलाइंस ने उड़ानों को माउंट करने की जानकारी दी. एमओसीए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है.

यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना के तैनात होने के बाद से हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे थे. इस बीच अमेरिका और रूस के बीच जमकर बयानबाजी भी शुरू हो चुकी थी. एक वक्त ऐसा लगा था कि दोनों देश यूक्रेन को लेकर आपस में टकरा सकते हैं.