Tuesday , October 29 2024

इटावा-प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा दीक्षा जैन को किया सम्मानित

*इटावा-प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा दीक्षा जैन का माला पहनाकर, पटका पहनाकर, शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मान किया गया इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों के सामने दीक्षा के जीवन परिचय को बताया। साथ ही दीक्षा की दिनचर्या जिसके कारण वह सफल हुई को भी बताया और बच्चों से कहा कि वह भी अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार प्रयत्न करते रहें सफलता उनके कदम चूमेगी। उनका उद्देश्य रहता है कि बच्चों के सामने ऐसी सफल प्रतिभाओं को लाते रहे   अंत में दीक्षा एवं उसके परिवार ने प्रबंधक कैलाश चंद यादव एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का उनको सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया।*