Wednesday , October 30 2024

धर्मसंकट में फंसी MI की टीम, T20 के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन देख रोहित को हुआ पछतावा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022  में सबसे ऊंची बोली ईशान किशन के लिए लगाई गई है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपए में एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ईशान किशन इस आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे मेहेंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं.

ईशान किशन को भले ही मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर लिया है लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए धर्मसंकट की घड़ी आ चुकी है. क्यूंकि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 पहले मुकाबले में ईशान किशन ने काफी खराब प्रदर्शन दिया है. जिसके बाद से मुंबई इंडियंस के सेलेक्टर्स के लिए चिंता खड़ी हो गई है.

आपको बता दें ईशान किशन  ने अपने खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टी20 पारी में धीमी पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. किशन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली है.

इस पारी के बाद से ईशान किशन पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर इसी तरह ईशान का बल्ला चला तो मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पछताना पड़ सकता है.