Wednesday , October 30 2024

ओटीटी प्लेटफार्म पर आज रिलीज़ होंगी ये सभी फिल्मे, कॉमेडी से भरपूर रहेगा ये वीकेंड

इस शुक्रवार ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज का नया सेट रिलीज होने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की बेस्टसेलर से लेकर एनर्जी स्टार रणवीर सिंह की 83 तक कई फिल्में और सीरीज शामिल है। आप इस हफ्ते अपने दोस्तों के साथ बिंज वॉच का प्लान बना रहे हैं, तो यहां दी गई सूची आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

83
ओटीटी प्लेटफॉर्म – डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स
कबीर खान द्वारा निर्देशित, 83 एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जो नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित है।

बंगाराजू
ओटीटी प्लेटफॉर्म – 
जी5
अक्किनेनी नागार्जुन और राम्या कृष्ण अभिनीत ‘बंगाराजू’ एक तेलुगु अलौकिक नाटक है।  सत्यभामा के ईद-गिर्द घूमती है। जो आए तो अपने पोते को व्यवस्थित करने के लिए थे, लेकिन बाद में अपने पवित्र मंदिर के खजाने को बचाने में जुट जाते हैं।

बेस्ट सेलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेज़न प्राइम वीडियो
अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली, बेस्टसेलर एक आगामी थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। श्रुति हासन, मिथुन चक्रवर्ती और गौहर खान अभिनीत, बेस्टसेलर एक अजीब दुनिया का चित्रण करती है जहां हर क्रिया के कई अर्थ होते हैं।