Saturday , November 23 2024

औरैया,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की कवायद तेज*

*औरैया,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की कवायद तेज*

*बिधूना,औरैया।* मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कवायदें तेज कर दी हैं। इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अभिनव पहल की है| इसके अंतर्गत टीम अवतार ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कम मतदान वाले गांव में साइंस एवं जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया |इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ सदस्य रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ,ज्ञान प्रकाश बाथम, कमलकांत पाल, रजनीश कुमार सिंह, विक्रांत पोरवाल आदि ने विकासखंड सहार के ग्राम नौगवां से अभियान की शुरुआत की।जिसके बाद मधवापुर, दिवरी सिखू,मुगरिहा , पूर्वा समई, दीप पुर आदि के अलावा कस्बा बिधूना , कुरपुरा आदर्श नगर आदि गावों में लोगों से जनसंपर्क कर सांइस शो के जरिये शत-प्रतिशत मतदान करने को जागरूक किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने माइक साउंड आज से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों के साथ लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान की अपील की। कहा एक साफ-सुथरी सरकार के चयन के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदाता जागरुकता के लिये जिलाधिकारी के निर्देन में की गयी अनूठी पहल को लोगों ने जमकर सराहा। कहा इस प्रकार की पहल से निश्चित रुप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। इस दौरान मतदान के महत्व को भी समझाया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद